लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 220 मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 456 हैं। संक्रमण शुरु होने से अब तक उपचार के बाद 5,83,470 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 8,624 लोगों की मृत्यु हुई है। यह जानकारी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने का अगला चरण 28-29 जनवरी और 4-5 फरवरी को होगा। जितने भी स्वास्थ्यकर्मी रह गए हैं, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद जो फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। पुलिस, होमगार्ड, राजस्व विभाग के कर्मचारी और सफाईकर्मी है, उनको वैक्सीन दी जाएगी।

Coronavirus update: यूपी के कोरोना के 220 नए मामले