लखनऊ : साल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है. लगभग पूरे साल कोरोना ने दुनियाभर में कहर बरसाया. जिसके बाद सभी को अब 2021 का बेसब्री से इन्तेजार हैं. हालांकि इसी बीच कई लोगों ने अपने शुभ कार्य भी संपन्न किए. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अब अपने कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश के लिये कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे तैयार किया है. इसके मुताबिक, कुल 25 छुट्टियां हैं और सात ऐसे अवकाश हैं जो शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं. वहीं सोमवार और शुक्रवार को पड़ने वाली आठ छुट्टियां हैं. बता दें कि 2021 में कई ऐसी छुट्टियां हैं जिनका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पाएगा, क्योंकि ये रविवार को पड़ रही हैं. हालांकि मौजूदा वर्ष और अगले साल में छुट्टियों की संख्या में कोई फर्क नहीं है. आपको बता दें कि, कैंलेडर के मुताबिक जून और सितंबर को छोड़कर बाकी सभी महीनों में एक से चार दिन तक सार्वजनिक अवकाश रहेंगे.
आइए अब आपको दिखाते हैं 2021 में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट :
26 जनवरी: स्वतंत्रता दिवस
26 फरवरी: मो हजरत अली जन्मदिवस
11 मार्च: महाशिवरात्रि
28 मार्च: होलिका दहन
29 मार्च: होली
2 अप्रैल: गुड फ्राईडे
14 अप्रैल: डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
21 अप्रैल: रामनवरी
25 अप्रैल: महावीर जयंती
14 मई: ईद उल फितर
26 मई: बुद्ध पूर्णिमा
21 जुलाई: ईदुज्जुहा
15 अगस्त: रविवार
19 अगस्त: मोहर्रम
22 अगस्त: रक्षाबंधन
30 अगस्त: जन्माष्टमी
2 अक्टूबर: गांधी जयंती
14 अक्टूबर: महानवमी
15 अक्टूबर: दशहरा
19 अक्टूबर: बारावफात
4 नवंबर: दीपावली
5 नवंबर: गोर्वधन पूजा
6 नवंबर: भैयादूज-चित्रगुप्त
19 नवंबर: गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर: क्रिसमस डे