लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लव जिहाद पर अध्यादेश आ गया है। जिसके तहत कुछ कड़े प्रावधान किये गए है। जिसके बाद सपा नेता सांसद एसटी हसन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए लव जिहाद को एक राजनीतिक स्टंट बताया है।
एसटी हसन ने कहा है कि हमारे देश में लोग अलग-अलग धर्म के बावजूद अपने जीवनसाथी का चयन करते हैं। लेकिन अगर आप ‘लव जिहाद’ के मामलों की तह तक जाते हैं, तो आप पाएंगे कि लड़कियों को पता होता है कि लड़के मुस्लिम थे। लेकिन सामाजिक दबाव के कारण या परिवार में कुछ आंतरिक मुद्दों की वजह से वे कहती हैं कि वे नहीं जानती थी कि लड़का मुसलमान है। और वे इसे ‘लव जिहाद’ कहते हैं।
मैं मुस्लिम लड़कों को सलाह देता हूं कि वे हिंदू लड़कियों को अपनी बहन की तरह मानें। किसी के बहकावे में न आएं। एक कानून बनाया गया है, जिसके तहत आपको जबरदस्त यातनाएं दी जा सकती हैं। अपने आप को बचाएं और किसी भी प्रलोभन या प्यार में न पड़ें।’
किसानों को Delhi में प्रवेश की इजाजत, यहां कर सकेंगे प्रदर्शन