लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग लगातार नजरो में रहे है. बता दे कि निगोहां से ये ताजा मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद युवक की पहचान कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दे कि फायरिंग करने वाले युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में की गई है.
ये है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक ये वायरल वीडियो एक दिसंबर का है, जो निगोहां में एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था. फिलहाल, निगोहां पुलिस अब हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर रही है. वीडियो में एक युवक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते ही निगोहां पुलिस हरकत में आ गई. आननफानन में युवक के खिलाफ एसएसआइ रामफल मिश्रा की तरफ से निगोहां थाने में मामला दर्ज कराया गया है. उधर, हर्ष फायरिंग कर रहे युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में हुई. सीओ निगोहां सैय्यद नैमुल हसन ने बताया कि एसएसआइ रामफल मिश्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.