लखनऊ : 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है इसी के साथ बीती रात मौसम में ज़बरदस्त बदलाव देखने को मिला. जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों तक पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. अनुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिन कड़ाकें की ठंड़ होने के आसार हैं, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.
वहीं मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 15 दिसंबर के दौरान यूपी के अलग-अलग इलाकों में घना कहोरा छा सकता है. वहीं अगले 4-5 दिनों के अदंर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में अगले 2 दिनों तक बारिश के आसार है.
बात अगर राजस्थान की करें तो यहां पर पारा 4 डिग्री तक गिरेगा. बिहार, ओडिशा श्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश व सर्दी का असर बने रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है.