कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टीयां अभी से ही बंगाल में अपनी हवा बनाने में लगी हुई हैं। एक तरफ जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले दुर्गापूजा के मौके को जनसंपर्क के लिए अपना हथियार बना रखा है। तो वहीं केंद्र में काबिज़ भाजपा भी इस मामले में पीछे नही रहना चाहती। इसीलिए बंगाल भाजपा इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार को महाषष्ठी के अवसर पर पीएम मोदी बंगाल के लोगों को डिजिटल संबोधन के जरिए विशेष शुभकामना संदेश देंगे, जो इस साल के दुर्गा पूजा के लिए माहौल तैयार करेगा।
क्या है महाषष्ठी
दरअसल महाषष्ठी से ही बंगाल में 5 दिनों का दुर्गा पूजा उत्सव प्रारंभ होता है। गुरुवार दोपहर 12 बजे से पीएम ‘पूजोर शुभेच्छा’ (पूजा की शुभकामनाएं) कार्यक्रम के तहत संदेश देंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कोलकाता के साल्टलेक स्थित पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में पहली बार आयोजित की जा रही दुर्गा पूजा का सर्वप्रथम डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा जिसका राज्य के 10 अन्य पूजा पंडालों में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा
बंगाल भाजपा ने की है व्यापक तैयारियां
बंगाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रदेश भाजपा ने भी राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक तैयारियां की हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य के 78,000 मतदान केंद्रों में प्रत्येक केंद्र पर 25 से अधिक कार्यकर्ता या समर्थक उचित दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को देखेंगे और सुनेंगे। पार्टी ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत ईजेडसीसी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।
अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी सौरभ गांगुली की पत्नी
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली की पत्नी एवं ओडिशी नृत्यांगना डोना गांगुली तथा उनकी टीम उद्घाटन समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो भी गीत पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में यहां बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। राज्य भाजपा ने इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है।