पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक उठा-पटक भी शुरू हो गई जो अब रुकने का नाम नही ले रहीं है। बिहार के विधानसभा चुनावों के दौरान कुछ मुकाबले बेहद दिलचस्प हो सकतें हैं। ये मुकाबले इतने दिलचस्प हैं कि पूरे बिहार की नज़रें इन्ही सीटों पर लगी रहेगी। ऐसा ही एक मुलाबला समस्तीपुर के हसनपुर में होती दिख रही है।
कहा जा रहा है कि पत्नी ऐश्वर्या राय के डर से वैशाली के महुआ की अपनी सीट छोड़ कर हसनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के लिए पत्नी यहां भी मुसीबत बनकर खड़ी हो सकतीं हैं। इस जंग में ऐश्वर्या लालू परिवार के खिलाफ इमोशनल कार्ड चलतीं नजर आएंगीं तो उनके पिता अपने दामाद की बखिया उघेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। तेज प्रताप के लिए राहत की बात यह है कि इस जंग में उन्हें साली करिश्मा राय का साथ मिलगा।
लालू परिवार को चुनावी चुनौती देंगी ऐश्वर्या
आपको बता दें कि इस जंग की पटकथा तेज प्रताप यादव के शादी के समय ही लिख दी गई थी। तेज प्रताप यादव की शादी तत्कालीन आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई है। तेज प्रताप ने पत्नी के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। इस मुकदमे के बाद लालू प्रसाद यादव तथा चंद्रिका राय के परिवारों के बीच खटास आ गई है। ऐश्वर्या राय ने भी लालू परिवार को चुनावी चुनौती देकर सबक सिखाने का मन बनाया है।
पत्नी के डर से बदली थी सीट इससे पहले
तेज प्रताप यादव बिहार विधानासभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर हसनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। गत विधानसभा चुनाव में उन्होंने वैशाली के महुआ से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार वहां से पत्नी के अपने खिलाफ खड़ा होने की आशंका को देखते हुए उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हालांकि, अब ऐश्वर्या के वहां से भी चुनाव लड़ने की संभवना व्यक्त की जा रही है।
ऐश्वर्या को मिलेगा एनडीए देगा पूरा साथ
लालू परिवार को चुनावी पटखनी देने में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) कोई कसर नहीं छोड़ेगा, यह तय है। ऐसे में अगर ऐश्वर्या अपने पति के खिलाफ मैदान में कूदतीं हैं तो उन्हें एनडीए का पूरा साथ मिलना तय है।
तेज प्रताप का साथ देंगीं साली
इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि उनके खिलाफ ऐश्वर्या के इमोशनल कार्ड की काट के रूप में साली डॉ. करिश्मा राय उनके साथ हैं। करिश्मा राय ने बीते दिनों आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की थी।