Friday , March 24 2023

 15 दिसंबर को विदा हो जाएगा Yahoo, जानिए इसके पीछे की वजह

टेक डेस्क: एक समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राज करने वाली Yahoo ग्रुप कम यूज होने के कारण आखिरकार 20 साल बाद 15 दिसंबर से बंद हो जाएगा। 2017 में याहू को खरीदने वाले वेरीजोन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। Yahoo वेब अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है। लेकिन अब इसका यह सफर 2020 के अंत में खत्म हो जाएगा।

निर्णय पर क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए अपने मैसेज में लिखा कि Yahoo ग्रुप्स के उपयोग में लगातार गिरावट दिखी है। इसी अवधि में हमने यह भी देखा कि ग्राहक प्रीमियम और भरोसेमंद सामग्री चाहते हैं। हालांकि ऐसा निर्णय करना कभी भी आसान नहीं होता है। हमें कभी-कभी उन उत्पादों के बारे में कठिन निर्णय लेना चाहिए जो कि लंबे समय मार्केटिंग रणनीति के लिए ठीक नहीं हैं। अब हम व्यवसाय के अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।

15 दिसंबर के बाद नहीं भेज सकेंगे ईमेल?

इस पर कंपनी ने कहा कि आपके द्वारा भेजे गए और प्राप्त किए गए ईमेल आपके ईमेल में रहेंगे, लेकिन 15 दिसंबर से ग्रुप मेंबर्स को मेल भेजना और प्राप्त करना संभव नहीं होगा। अमेरिकी वायरलेस कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर वेरीजोन ने 2017 में याहू के इंटरनेट कारोबार को 4.8 बिलियन डॉलर में खरीदा था। याहू ग्रुप्स सर्विस 2001 में शुरू की गई थी।

Leave a Reply