Sunday , March 26 2023

फंदे से लटकता मिला युवक का शव, दो महीने पहले हुई थी लव मैरिज

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में फ्लैट में संदिघ्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया. युवक का शव फंदे से झूलता पाया गया. मृतक ने दो महीने पहले ही लव मैरिज की थी. वहीं परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

एएसआई विजेंद्र ने बताया कि उन्हें फ्लैट में एक शव फंदे से लटके होने की खबर मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचान नीरज निवासी गांव टिकरी, दिल्ली के रूप में हुई. उसके परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता ने मृतक के ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत दी है.

शिकायत में बताया गया है कि उनके बेटे ने आरोपी की बेटी से लव मैरिज की थी. कुछ दिन पहले लड़की के परिवार वालों ने घर आकर मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद नीरज डर गया और अब उसका शव फंदे पर झूलता मिला. आत्महत्या बताई जा रही है, जबकि यह हत्या है. मृतक नीरज मुरथल स्थित अमेजन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था. शादी के बाद पत्नी के साथ ओमेक्स सिटी में आकर रहने लगा था.

 

Leave a Reply