Thursday , March 23 2023

प्रेमिका को एंड्राइड मोबाइल गिफ्ट करने के लिए कर दी युवक की हत्या

आगरा। प्रेमिका को एंड्राइड मोबाइल गिफ्ट करने के लिए प्रेमी हत्यारा बन गया। पड़ोसी के साले का मोबाइल पसंद आने पर उसे हासिल करने लिए हत्या कर दी। मोबाइल लूटने के बाद युवक का शव सैंया क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपित प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आगरा के थाना सैंया में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को एंड्रायड फोन देने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी। ग्रामीण आगरा गर्लफ्रेंड को एंड्रायड फोन दिलाने के लिए मोनू और सुमित ने मिलकर जितेंद्र की हत्या कर दी। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

सरसों के खेत में युवक का मिला था शव

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया छह जनवरी को सैंया इलाके में सरसों के खेत में युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र पुत्र सुनहरी निवासी चमरपुर डांग घियावली धौलपुर के रूप में हुई थी। वह सैंया में अपनी बहन के घर आया था। पांच जनवरी को बहन के घर से निकलने के बाद गायब हो गया। स्वजन ने पांच जनवरी को ही सैंया थाने में जितेंद्र की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। एसएसपी ने बताया जितेंद्र की हत्या इमली बस्ती निवासी मोनू औन सुमित ने की थी।

पूछताछ करने पर मोनू ने बताया कि आगरा में उसकी प्रेमिका रहती है। वह उससे कई महीने से एंड्रायड फोन की मांग कर रही थी। उसके पास प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए मोबाइल खरीदने को रुपए नहीं थे। पड़ोस में रहने वाले आकाश का साला जितेंद्र धौलपुर से अक्सर यहां आता रहता था। उसके पास महंगा मोबाइल था। जो उसे काफी पसंद आया। जितेंद्र से कई बार मोबाइल देखने के लिए मांगा, उसने मना कर दिया। यह बात उसे बुरी लग गई। वह जितेंद्र जैसा मोबाइल अपनी प्रेमिका को देना चाहता था। जितेंद्र के कई बार मना करने पर उसने ठान लिया कि अब वह उसका मोबाइल किसी भी कीमत पर लेकर रहेगा।

मोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीन जनवरी को जितेंद्र बहन के पास आया था। उससे एक बार फिर मोबाइल मांगा तो मना कर दिया। इस पर पांच जनवरी की सुबह उसने अपने साथी सुमित के साथ मिलकर उसका मोबाइल छीनने की साजिश रची। जितेंद्र को खेत पर आता देख उसे दबोच लिया। मोबाइल छीनने पर वह विरोध करने लगा। इस पर दोनों ने उसका गला घोंट दिया। मोबाइल लूटकर ले गए, जितेंद्र का शव खेत में फेंक गए। दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply