मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले का एक युवक पकिस्तान की जेल में 11 साल बाद मंगलवार को अपने घर पहुंचा. उसका वतन वापसी पर भव्य स्वागत हुआ. पुलिस लाइन में प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह को पुष्प गुच्छ भेंटकर उसका स्वागत किया. और भी लोगो ने उसे फूलमाला पहनाई. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण अफसरों ने युवक की हर मदद करने का आश्वासन उसके अपनों को दिया है.
आपको बता दे कि सिटी ब्लाक के भरूहना गांव में रहने वाले पुनवासी की 35 साल की शादी हो चुकी थी. लेकिन पत्नी का गौना आने से पहले ही वह विक्षिप्त हो गया थाा. साल 2009 में वह किसी प्रकार बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जा पहुंचा. उस पर पाकिस्तान के नौलखा लाहौर में मुकदमा भी दर्ज है. वहां वह करीब 11 साल जेल में रहा. पाकिस्तान से मिले पते के आधार पर राष्ट्रीयता की पुष्टि के लिए गृह मंत्रालय का विदेशी प्रभाग उसके परिजनों को खोज रहा था. आखिरकार प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ ही LIU के अथक प्रयास से उसका सही पता मिल सका. तब कहीं जाकर उसकी वापसी हो सकी.
पुनवासी को पंजाब के अटारी बॉर्डर पर BSF को सौंपा
17 नवंबर 2020 को पाकिस्तान ने पुनवासी को पंजाब के अटारी बॉर्डर पर BSF को सौंपा था. इसके बाद क्वारैंटाइन अवधि पूरी करने के बाद उसे उसकी लालगंज थाना क्षेत्र के बसइटा बहुती बलहरा निवासी बहन किरन के हवाले किया गया. मंगलवार को पुनवासी को ट्रेन से वाराणसी लाया गया. सबसे पहले वह पुलिस लाइन पहुंचा.
अविनाश सिंह ने कहा-
प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि पुनवासी की हर तरह से मदद की जाएगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि गलत पता होने के कारण उसके परिजनों को तलाशने में काफी वक्त लगा . 11 साल बाद वह अपने घर लौटकर आया है.