कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कानून – व्यवस्था ने दम तोड़ दिया है। हत्याओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।बेखौफ बदमाश लोगों की दिनदहाड़े हत्याए कर दे रहे है। प्रदेश में जंगलराज पूरी तरह से कायम हो गया है। ताजा मामला कुशीनगर का है, जहां बदमाशों ने सोमवार सुबह एक शख्स की गोली मार हत्या कर दी । वहीं स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर इतना पीटा कि उसकी भी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर रह गई।
बताया जा रहा है कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा में सोमवार सुबह आठ बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सुधीर उर्फ गुड्डू पुत्र मोहर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। भागते समय एक अपराधी मोटरसाइकिल से गिर गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। इस दौरान अपराधी ने उन पर असलहा लहरा कर डराने का प्रयास किया लेकिन मौजूद भीड़ ने उसे भागने का मौका नहीं दिया।सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद एसपी विनोद कुमार मिश्रा मौके पहुंच गए हैं।
यब भी पढ़ें
राजनीति में एक मिसाल, CM योगी की बहन आज भी बेचती है फूल-माला और चाय
कंगना ने कहा 9 को आ रही हूं मुंबई, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले