इस समय दूर्गामती यूट्यूब पर धूम मचा रही है। यूट्यूब पर आया आगामी फिल्म दूर्गामती का एक ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे अबतक 14 लाख से ज्यादा लोगो ने देखा है।
आप को बता दें कि फिल्म दूर्गामती में भूमि पेडनेकर ने चंचल चौहान नाम की लड़की की भूमिका में जिसमें वह एक अपराधी हैं और पूलिस उनसे पूछताछ के लिए उन्हें दूर्गामती हवेली ले जाती है जहां से सारी कहानी शुरू होती है। पहले इस फिल्म का नाम दूर्गावती था जिसे बाद में बदलकर ‘दुर्गामती: द मिथ’ कर दिया गया था।