मुंबई। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा के संग शादी कर ली है। दोनों ने मंगलवार को गुरुग्राम में सात फेरे लिए। चहल और धनश्री ने इसी साल अगस्त महीने में सगाई करके अपने फैंस को चौंका दिया था। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी।
आईपीएल 2020 के दौरान धनश्री भी चहल के साथ यूएई में मौजूद थीं. धनश्री अक्सर मैच के दौरान चहल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करती दिखती थीं।चहल और धनश्री के फैंस दोनों के शादी करने से काफी खुश हैं और उनकी फोटो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें कि धनश्री एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। धनश्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके वीडियो को काफी लाइक और कमेंट मिलते हैं।वह अपनी खु़द की डांस कंपनी धनश्री वर्मा कंपनी चलाती हैं। इंस्टाग्राम पर धनश्री के पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।
गौरतलब है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. चहल ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह वनडे और टी20 टीम के रेगुलर सदस्य हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज जिताने में चहल का अहम योगदान रहा था। चहल ने अब तक भारत के लिए 54 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में चहल के नाम 92 और टी20 में 59 विकेट हैं।
https://www.instagram.com/p/CJGrpDLMoAo/?utm_source=ig_embed