आजमगढ़। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना के जो 27 एक्टिव केस हैं, उनपर टीम लगाकर मॉनिटरिंग करें, जिससे कि एक भी कोरोना के पॉजिटिव केस न बढ़े। इसी के साथ ही जहां ज्यादा भीड़ हो वहां पर एन्टीजन टेस्ट भी कराएं।
नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जनपद आजमगढ़ को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द शून्य एक्टिव केस जनपद घोषित कराने के लिए कार्ययोजना बनाकर टीम के साथ मिलकर कार्य करें एवं अपने जनपद का स्थान टॉप 10 की सूची में लाने हेतु प्रयत्नशील रहकर कार्य करें।
नोडल अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
वहीं, नोडल अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। नोडल अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो छुट्टे पशु बाहर घूम रहे हैं, उनको रहने के लिए चिन्हित स्थानों पर सुपूर्द कराएं। इसी के साथ ही जो व्यक्ति अपने बछड़े या बैल को छोड़ देते हैं, उन पशुपालकों को पशुओं को खुले में न छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें एवं छुट्टे पशुओं को रखने पर प्रति माह प्रति पशु 900 रुपए दिया जाएगा, यह भी बताएं।
इसके अलावा के. रविन्द्र नायक द्वारा एनआईसी आजमगढ़ में जूम एप के माध्यम से ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों के साथ की गई। नोडल अधिकारी ने ईओ न.पं. बूढ़नपुर व जहानागंज को निर्देश दिये कि आपके न.पं. में जो नई ग्राम पंचायतें शामिल हुई हैं, उन ग्राम पं, से संबंधित अचल सम्पत्ति रजिस्टर प्राप्त कर लें एवं उन ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उससे जनमानस को लाभ दिलाएं।